समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा की भूमिका अहम: BJP-MP

in #up2 years ago

इटावा: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने रविवार को कहा है कि समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा एवं ग्राफिक्स की भूमिका महत्त्वपूर्ण है।2.jpgआईएसबी संस्था के सहयोग से इंडिया डाटा पोटर्ल (आईडीपी) द्वारा आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुये कठेरिया ने कहा कि पत्रकारों को पोटर्ल में उपलब्ध डाटा की मदद से खबरों को तथ्यों के साथ छापने में आसानी होगी। किसी ऐसी घटना जिसमें कोई जानकारी और डाटा उपलब्ध नहीं है उससे संबंधित खबर छापने में संस्था के लिये भी मददगार होगी।
2.jpg
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में देखे जाने वाले पत्रकारों का दायित्व है कि उनकी विश्वनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा कि समय के साथ बदलाव होता है, सोंच बदलती है अन्य चीजें बदलती है ऐसे में बदलाव जरूरी है। ऐसे में इंडिया डाटा पोर्लट मददगार साबित होगा।

Sort:  

Good news visit my profile to sir