रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

in #up2 years ago

आगरा - कारगिल शहीदों और वीरों के अदम्य साहस को याद करते हुए रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल खेरागढ़ में मनाया गया 23 वाँ कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेश गोयल ने छात्र-छात्राओं को कारगिल युद्ध में हमारे देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस के बारे में विस्तृत तरीके युद्ध की दुर्गमता तथा सामाजिक कठिनाइयों के बारे में बताया और कहां कि हमारी भी सपूतों ने सियाचिन ग्लेशियर की दुर्गम पहाड़ियों जिनकी ऊंचाई लगभग 18000 फुट थी जहां दुश्मन ने कब्जा कर रखा था और भारतीय फौजें नीचे थी इस विषम परिस्थितियों में भारतीय वीर सैनिकों ने भीषण युद्ध तथा कारगिल पर तिरंगा ध्वज फहराया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने कारगिल युद्ध की विषम परिस्थितियों पर विस्तार से प्रकाश डाला विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वीर सपूतों को याद करते हुए देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए और सामूहिक गीत भी गाये| विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहिनी जिंदल ने कारगिल शहीदों को याद करते हुए कहा मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं मगर उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा हमेशा के लिए बसी रहेंगी| कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक इंजीनियर गौरव जिंदल ने सभी अतिथियों का अभिवादन किया कार्यक्रम में खेरागढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन गोयल,राम सेवक त्यागी, ललित गोयल, मनीष गोयल और विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।IMG-20220726-WA0028.jpgIMG-20220726-WA0030.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 👆👆👆

Please follow me and like my post🙏🙏🙏