राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने डिप्टी जेलरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

in #up2 years ago

n4027670101657376186643a0e362d6d54902147141db9eca8f4f3fb52df7e10033bc5120f29d25612d5113.jpgजेलों में बंद कुख्यात अपराधियों के प्रति हमें सख्त रहना है लेकिन लाचार बंदियों के प्रति संवेदनशील बनना है। जिससे कारागार को लेकर समाज में नकारात्मक चर्चाएं न हों। ये बातें कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आलमबाग स्थित डॉ. संपूर्णानंद जेल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसजेटीआई) में डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट सेरेमनी में कही।
उन्होंने कहा कि जेल अफसरों को भी बंदियों के सुधार पर अधिक फोकस करना चाहिए। वहीं राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही ने डिप्टी जेलरों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डीजी जेल आनंद कुमार ने डिप्टी जेलरों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। डिप्टी जेलर कार्तिकेय गुप्ता को बेस्ट कैडेट और विशाल मद्धेशिया को बेस्ट टर्न आउट कैडेट के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर आईजी कारागार मुख्यालय डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसजेटीआई के निदेशक संजीव त्रिपाठी, एआईजी जेल चित्रलेखा सिंह, डीआईजी जेल रविशंकर समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ये बने डिप्टी जेलर
गौरव कुमार, ऋषि राज राय, रत्न मिश्रा, कार्तिकेय गुप्ता, अजीत सिंह, अंकित कुमार, सौमित्र देव त्रिपाठी, पूजा मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, मैत्रेयी शर्मा, विशाल मद्धेशिया, शुमरा अंसारी, स्मिता भाटिया, प्रवीण सिंह, तेजपाल व शिखर।