मुजफ्फरनगर के शाहपुर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

in #up2 years ago

63baf2f194c957a38e1c5c037cd5df2b.webp

मुजफ्फरनगर। जनपद में इन दिनों एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन पर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। शाहपुर इलाके में सोमवार की देर शाम चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय डकैत धीरज पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक व एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किये। घायल बदमाश के खिलाफ डकैती लूट हत्या के 12 मुकदमे थानों में दर्ज है।एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शाहपुर थाना इलाके के खतौला मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जहां इस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय मसूर डकैत धीरज निवासी मुजफ्फरनगर को पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकल व एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किये। आपको बता दें कि घायल बदमाश धीरज अंतर्जनपदीय डकैत है। जिस पर डकैती, लूट, हत्या के कई जनपदों में 12 मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज है। वही मुठभेड़ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायल डकैत को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। मुजफ्फरनगर में एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन पर पुलिस बदमाशों को उनकी गोली का जवाब गोली से देने में लगी हुई है और पिछले कई दिनों में पुलिस अब तक आधा दर्जन बदमाशों को मुठभेड़ में सलाखों के पीछे भेज चुकी है।