CHC दहगवां में किया गया पीएमएसएम केम्प का आयोजन।

in #up2 years ago

IMG_20220709_140201.jpg
बदायूं जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां में आज दिन शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस केम्प का आयोजन किया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहगवां प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीयूष यादव ने गर्भवती महिलाओं को केले अमरूद आदि फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि हर माह की 9 तारीख को इस केम्प का आयोजन किया जाता है । जिसमे सभी गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच की जाती हैं। जैसे पैसाव खून,पेट एवं वजन आदि की जांच की जाती हैं। जिससे की किसी गर्भवती महिला को HRP तो नही है। और यदि किसी को HRP है तो उनको जो सुविधाये दी जाने बाली होती हैं बो सुविधाएं दी जाती है। साथ ही बताया कि जांच के बाद गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस के माध्यम से उनके घर पहुंचाने की भी व्यवस्था कर दी गयी हैं। इस दौरान केम्प में MOIC डॉ पीयूष यादव के साथ ही एएनएम सरिता यादव,ममता यादव,आरती,अंजु पुनिया एवं कविता सहित फार्मासिस्ट ऋषि यादव के साथ ही एलटी रामपाल आदि मौजूद रहे।