औरैया: चाकू से गोदकर महिला की हत्या का अभियुक्त 24 घंटे में गिरफ्तार

in #up2 years ago

IMG-20221122-WA0034.jpg

चाकू से गोदकर महिला की हत्या का अभियुक्त 24 घंटे में गिरफ्तार

अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू हुई बरामद

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्य पाल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना बिधूना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र बिधूना में 20 नवंबर 2022 को हुई महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को आलाकत्ल चाकू के साथ 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। बिधूना क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत 20 नवंबर 2022 को वादी राम प्रकाश पुत्र सुबेदार निवासी पुर्वा पीताराम रुरुगंज थाना बिधूना जनपद औरैया ने थाना बिधूना में लिखित सूचना दी कि आज 20 नवंबर 2022 को उसके मौसेरे भाई भूरे उर्फ करन पुत्र मनोहर लाल ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर आकर उसकी पत्नी गुड़िया उर्फ गुड्डन को चाकू से वार कर हत्या कर फरार हो गया है। इस सूचना पर थाना बिधूना पर आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई।उक्त घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी बिधूना के नेतृत्व में पुलिस टीमे गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये।इसी क्रम में 21 नवंबर 2022 की शाम प्रभारी निरीक्षक बिधूना मय हमराही गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर समय करीब साढे 8 बजे उक्त मुकदमें में वाछिंत अभियुक्त भूरे उर्फ करन को जनता इण्टर कालेज के पीछे से आवश्यक घेराबन्दी कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद चाकू जोकि उसने अपने घर की टीन सेड में छिपा रखी थी बरामद हुई। अभियुक्त भूरे उर्फ करन पुत्र मनोहर लाल निवासी पुर्वा पीताराम रुरुगंज थाना बिधूना जनपद औरैया से पूछतांछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतिका गुडियां पूर्व में मेरे भाई की पत्नी थी, भाई की मृत्यु होने जाने के बाद वह मेरे मौसेरे भाई राम प्रकाश पुत्र सूबेदार के साथ चली गयी थी। इसी बात से खिन्न होकर मैने उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त के खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जबकि हत्या का मुकदमा पहले से ही पंजीकृत है।गिरफ्तारी करने वाली टीम-थाना बिधूना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम, उ0नि0 मुनीष कुमार, का0 अनिल कुमार, का0 केशव सिंह आदि शामिल रहे।