बेमौसम हुई बरसात से खेतों बने तालाब

in #tundla2 years ago

KHET.jpg
टूंडला। बेमौसम हुई बरसात से खेतों में लबालब पानी भर गया है
जिससे आलू और सरसों की बुबाई का काम पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं जिन फसलों की बुबाई हो चुकी है उन पर भी संकट मंडरा रहा है। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है।
बेमौसम बरसात से किसानों की फसलों में लबालब पानी भर जाने से फसल नष्ट होने की संभावना बनी हुई है, जिसे लेकर किसान के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। इधर खेतों में धान और बाजरा की फसल भी प्रभावित हुई है। इनकी कटाई और मढ़ाई का काम बंद हो गया है। वहीं नगला बीच स्थित किसानों के खेतों में मिर्च की फसलों में लबालब पानी भरा हुआ है जिसे देखकर किसान काफी चिंतित है। किसानों ने जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।