अब आदिवासी समाज आत्मनिर्भर, सक्षम व स्वालंबी बन सकेंगे

in #tribal2 years ago

IMG-20221203-WA0011.jpg
ट्राईबल सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से ट्राईबल बैंक होगा स्थापित

मंडला विगत दिवस धरती आबा बिरसा मुंडा के 147 वीं जयंती के अवसर पर गढ़ा मंडला के चौगान रामनगर की भूमि से ट्राईबल सेल्फ हेल्प गु्रप के माध्यम से ट्राइबल बैंक स्थापित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के गाइडलाईन के अनुसार निर्धारित पूँजी, फंड एकत्र करने का विधिवत शुभारंभ हो चुका है़ जो कि शुरुआत में ट्राईबल सेल्फ हेल्फ गु्रप की थीम पर काम करेगी।
मध्यप्रदेश राज्य के लगभग डेढ़ करोड़ ट्राईबल समुदाय के सदस्यों में से कम से कम एक लाख सदस्यों से बचत क्षमता अनुसार राशि जमा कराकर बैंक संचालन के लिए निर्धारित आवश्यक पूंजी राशि एकत्र किया जायेगा। ट्राइबल बैंक आदिवासी समाज के पुनरूत्थान के लिए हर समय हर परिस्थिति में यह ग्रु्रप तत्पर रहेगा।
इस बैंक की शुरुआत बहुत ही विशेष उद्देश्यों को लेकर की जा रही है। जैसे जैसे इसकी पूंजी बढ़ेगी और आदिवासी समाज का साथ एवं सहयोग मिलेगा, यह बैंक आदिवासियों के लिए एक उम्मीद बन कर सभी के सामने आएगी। आर्थिक प्रगति की राह पर चलकर ही आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर, ताकतवर सक्षम एवं स्वावलंबी बना सकेंगे। आप लोगों से इसके लिये सहयोग एवं समर्थन चाहते हैं।