श्रीराम की नन्ही भक्त: CG से अयोध्या तक दंडवत यात्रा पर निकली 6 साल की योगिता, 300 किमी तय कर आज MP पहुंची

in #travel2 years ago

image-11-30.jpg
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक अनोखी नन्ही भक्त देखने को मिली। 6 वर्षीय योगिता साहू भक्ति के मामले में बड़े-बड़े को मात दे रही है। योगिता छत्तीसगढ़ के रायपुर से अयोध्या तक की दंडवत यात्रा पर निकली है। आज वह अनुपपुर पहुंची। उसकी इस भक्ति को देखकर लोग दंग रह गए, वह अनूपपुर होते हुए मैहर के लिए रवाना हो गई।

दरअसल, हरिबोल निराश्रित एवं विकलांग उत्थान संस्था के कार्यकर्ताओं ने 27 मई से रायपुर से अयोध्या राम मंदिर तक ‘दंडवत प्रणामी यात्रा’ निकाली है। यात्रा राजीव लोचन रायपुर से होकर चंदखुरी राम जी के ननिहाल कौशल्या माता के मंदिर होकर महामाया मंदिर रतनपुर होते हुए तीन सौ किलो मीटर का सफर तय कर आज मध्यप्रदेश के अमरकंटक होते हुए अनूपपुर पहुंची। दंडवत प्रणामी यात्रा में 6 वर्षीय योगिता साहू शामिल हैं। साथ ही योगिता के माता-पिता भी उसके साथ में है। यात्रा मैहर, प्रयागराज होते हुए राम जन्मभूमि अयोध्या यात्रा पहुंचेगी।
राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण व विश्व में शांति बनी रहे, इसके लिए हरीबोल निराश्रित विकलांग उत्थान संस्था ने शोभा यात्रा का आयोजन किया हैं।

Sort:  

लाईक करने में कंजूसी ना करें, लाईक से ही तो क्वाईन के साथ अच्छे दिन की शुरुआत होगी, अच्छे दिन के लिए दिल खोलकर लाईक करें, कामेंट करे।
🙏🙏

बिल्कुल..👍🏻

Bhagwan apki manokamna poori kare