रक्तदान शिविर में 56 रक्त वीरों ने किया माथुर वैश्य धर्मशाला में रक्तदान

in #swasthya2 years ago

मुरैना/पोरसा। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा मध्यांचल मंडलीय परिषद के नेतृत्व में आयोजक माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब पोरसा के द्वारा माथुर वैश्य धर्मशाला पोरसा में छठवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें पोरसा शहर के सभी वर्ग एवं समाज के द्वारा 56 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया महिला पुरुष ब युवा आदि रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ इस रक्तदान शिविर में भाग लिया।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं शिविर प्रभारी राम कुमार गुप्ता ने कहा कि हम सबको मिलकर प्रतिवर्ष रक्तदान करना चाहिए हम रक्तदान उन लोगों के लिए करते हैं जिनका कोई सहारा नहीं जिनका कोई साथ नहीं देता यह रक्तदान किया हुआ किसी के जीवन में जीवनदान वा एक नई खुशहाली लेकर आता है रक्तदान करने से हमारे शरीर की कोशिकाएं अधिक शक्तिशाली बनती हैं रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है 24 घंटे के अंदर हमारा रक्त पुनः बनने लगता है रक्तदान ना करने से अधिकांश लोगों को हार्टअटैक डायबिटीज ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियां हो जाती हैं इसलिए हम सभी को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शिविर प्रभारी रामकुमार गुप्ता, संयोजक डॉक्टर पीसी गुप्ता, डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता, डॉ एसके वर्मा, जसराम गुप्ता, श्रीकिशन गुप्ता, अन्नू गुप्ता, जगदीश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, ओमकार गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, रेखा गुप्ता, जूली गुप्ता, अर्चना गुप्ता, दीपिका गुप्ता, बंदना गुप्ता, अलका गुप्ताIMG-20220724-WA0012.jpg आदि क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Sort:  

अच्छा कार्य अच्छा कार्य