मंडला से लखनऊ के लिए चलेगी सुपर फास्ट ट्रेन

in #super-fast2 years ago

Mandla Fort Railway Station.jpg

  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जनता की मांग और सुझाव के तहत दिल्ली बोर्ड को भेजा एक प्रस्ताव

मंडला. पूर्व डीआरसीसी मेंबर अखिलेश शुक्ला ने बताया कि पूर्व की बैठकों में प्रस्ताव पारित कर जो गाड़ी संख्या क्रमांक 15 205, 15206 जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस को नैनपुर से चलाने का सुझाव दिया गया था, जिसे अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जनता की मांग और सुझाव के तहत दिल्ली बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में तीन दिन मंडला जिला मुख्यालय से व छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लखनऊ आने जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति मिलने पर सप्ताह में 3 दिन मंडला से लखनऊ के लिए और 3 दिन छिंदवाड़ा से लखनऊ के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात आम जनता को मिलेगी।

008.jpg

  • प्रस्ताव के बाद ये रहेगी समय सारणी :
    प्राप्त जानकारी अनुसार जिले को एक सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात का प्रस्ताव जल्द मिलने वाला है। जिससे क्षेत्र की जनता के लिए सप्ताह में तीन दिन मंडला से लखनऊ के लिए और 3 दिन छिंदवाड़ा से लखनऊ के लिए एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी। जिसके लिए समय सारणी भी निर्धारित की गई है। जिसमें गाड़ी संख्या 15205, 15206 मंडला से दोपहर 1.45 को छूटकर 2.45 नैनपुर, नैनपुर से 3.30 को निकलेगी जो 6.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसके बाद जबलपुर से 08.50 पर लखनऊ के लिए रवाना होगी, जो सुबह 9.25 पर लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद लखनऊ से शाम 5.30 बजे छूटकर सुबह 6 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से निकलने के बाद 9.30 बजे नैनपुर और 10.30 बजे मंडला पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15205/15206 छिंदवाड़ा से रात्रि 1.30 बजे छूटकर 03 बजे सिवनी, नैनपुर 5.15, जबलपुर 8.50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह लखनऊ से शाम 5.30 को छूटकर दूसरे दिन सुबह 9.15 पर नैनपुर 10.45 पर सिवनी 12.30 पर छिंदवाड़ा पहुंचेगी।