निःशुल्क साइकिल पाकर खिले छात्राओ के चेहरे

in #students2 years ago

IMG-20180723-WA0064.jpg
मण्डला देवरी कला बबलिया माध्यमिक शाला में पात्र छात्राओ को निशुल्क साईकिल का वितरण किया गया है। तीन वर्ष के बाद साईकिल पाकर छात्राओ के चेहरे खिल उठे है । कक्षा 6 वी की 58 छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण किया गया है। इस दौरान ग्राम पंचायत देवरी कला के वरिष्ठ पंच पूर्व उपसरपंच बाबूलाल यादव की अध्यक्षता में निशुल्क वितरण किया गया जिसमें क्षेत्र के पालक एवं बालक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित प्रधानपाठक जीएल परते सहायक शिक्षक मनसाराम भारतीय अतिथि शिक्षक रामचरण मार्को, रामप्रकाश मार्को ललिता यादव, उर्मिला गुप्ता, लाखन उईके, भारतीय उपस्थित रहे।

सातवी की छात्राएं हुई निराश

कोविड के चलते दो वर्ष स्कूल नहीं खुले है। इस वजह से शासकीय योजना भी बंद रही है। गत शैक्षणिक सत्र में जो. "छात्राएं पांचवी पास कर कक्षा छटवी में प्रवेश किया था उन्हे साईकिल नहीं मिली है। निशुल्क साई किल वितरण के दौरान कक्षा सातवी की छात्राओ में निराशा देखी गई। छात्राओं के द्वारा प्रधानपाठक से जानकारी ली गई कि उन्हें भी साईकिल कब मिलेंगी। ऐसी छात्राओ को साईकिल प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन के द्वारा शासन स्तर पर पत्राचार करने की जरूरत है।