श्रीलंका: गलत आर्थिक नीतियों और भ्रष्टाचार से बदहाल हुआ खुशहाल देश

in #sri2 years ago

दो दशक पहले तक बेहद खुशहाल देशों में शुमार श्रीलंका यूं ही आर्थिक बदहाली और दिवालिएपन की कगार तक नहीं पहुंचा। इसके पीछे पिछले डेढ़ दशकों में गलत आर्थिक नीतियां, राजपक्षे परिवार के भारी भ्रष्टाचार और अंध राष्ट्रवाद से समाज के कई समुदायों को हाशिये पर डाला जाना प्रमुख वजहें रही हैं।

Screenshot_20220710-080054_Amar Ujala.jpg

श्रीलंका में महीनों से सुलग रहे गुस्से का लावा शनिवार को अचानक फूट पड़ा तो लगा पूरा देश कोलंबो में सड़कों पर उमड़ पड़ा। इसके साथ ही सत्ता से चिपके बैठे राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति भवन छोड़कर भागना पड़ा। सुरक्षा में तैनात हजारों सैन्य और पुलिस जवान भी वहां से भाग निकले। राजधानी कोलंबो में जमा लाखों प्रदर्शनकारियों ने कहा, बदलाव के जिस वक्त का हम इंतजार कर रहे थे, वो आ गया है। गोतबाया के भागने से जनता में खुशी है और गुस्सा कुछ कम हुआ है।

Sort:  

like done by aanews
Anil Attri
@aanews

https://wortheum.news/@shankarbansari

Please follow me like my News 👆👆👆

Like karo