Asia Cup: रफ्तार और स्विंग का बन रहा था सुल्तान... राजपक्षा ने आखिरी ओवर में नसीम शाह का उतारा नशा!

in #social2 years ago

Screenshot_2022-09-12-14-30-00-59_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg Sri Lanka vs Pakistan Score: नसीम शाह ने मैच के पहले ही ओवर में ओपनर कुसल मेंडिस को बोल्ड किया तो श्रीलंकाई खेमे में खलबली मच गई, लेकिन इसके बाद युवा सनसनी के साथ बहुत अच्छा कुछ नहीं हुआ। खासकर आखिरी ओवर में राजपक्षा ने खूब जमकर नसीम की क्लास लगाई।
दुबई: भानुका राजपक्षा (71 नाबाद) और वानिंदु हसरंगा (36) की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।

bhanuka1

Amazon Kickstarter deals live- सेल से पहले पाएं डील्स का फायदा |

नसीम शाह के आखिरी ओवर में खूब ठुकाई
मैच का सबसे रोचक ओवर रहा 20वां। गेंद युवा सनसनी और इन स्विंगर से मैच में परेशान करने वाले नसीम शाह के हाथ में थी तो उनका पाला भानुका राजपक्षा से पड़ा। राजपक्षा ने आखिरी दो गेंदों में चौका और छक्का उड़ाए। ये दोनों ही शॉट गजब के थे और नसीम शाह का चेहरा उतर गया था। इससे पहले की 4 गेंदों में 5 रन बने थे, जिससे ओवर की 6 गेंदों में कुल 15 रन आए। नसीम शाह की बात करें तो उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन लुटाए, जबकि एक विकेट मिल सका।

खराब रही थी श्रीलंका की शुरुआत
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने दबाव बनाया, जिससे वह पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 42 रन ही बनाए। इस दौरान कुसल मेंडिस (0), पथुम निसांका (8) और दनुष्का गुणाथिलका (1) जल्द ही पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर धनंजय डि सिल्वा ने कुछ शानदार शॉट लगाए। पांचवें नंबर पर आए भानुका राजपक्षा ने डि सिल्वा के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन डि सिल्वा (28) को इफ्तिखार ने अपना शिकार बनाया, जिससे 7.4 ओवर में श्रीलंका ने 53 रनों पर चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए।

फिर यूं राजपक्षा ने संभाला मोर्चा
इसके बाद श्रीलंका की आधी टीम 58 रनों पर पवेलियन तब लौट गई, जब शादाब ने कप्तान दासुन शनाका (2) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद, श्रीलंका ने मैच में वापसी की, क्योंकि वानिंदु हसरंगा और राजपक्षा के बीच 36 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी हुई, क्योंकि हसरंगा ने तेज गति से 21 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। लेकिन रऊफ ने अपना तीसरा विकेट हसरंगा को आउट कर पूरा किया।

आखिरी में खूब बरसे राजपक्षा
इस बीच राजपक्षा ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 20वां ओवर फेंकने आए नसीम ने एक छक्का और एक चौका समेत कुल 15 रन दिए, जिससे श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 170 रन पहुंच गया। राजपक्षा ने छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 71 और चमिका करुणारत्ने ने 14 गेंदों में 14 नाबाद रन बनाए। दोनों के बीच 31 गेंदों में 54 रनों की अटूट साझेदारी हुई।

Bhanuka Rajapaksa: युवराज सिंह के अंदाज में भानुका राजपझा ने निकाली नसीम शाह की हेकड़ी, पाकिस्तानी गेंदबाजों का उतारा भूत

Naseem Shah: नसीम शाह के इनस्विंग पर चारो खाने चित हुए कुशल मेंडिस, क्रिकेट में बार-बार देखने को नहीं मिलती है ऐसी गेंद
Urvashi Rautela Naseem Shah: उर्वशी रौतेला पर क्या बोले नसीम शाह के अब्बा जान, पाक क्रिकेटर कर चुके हैं पहचानने से इनकार

अगला लेख
Bhanuka Rajapaksa: युवराज सिंह के अंदाज में भानुका राजपझा ने निकाली नसीम शाह की हेकड़ी, पाकिस्तानी गेंदबाजों का उतारा भूत

रहें हर खबर से अपडेट नवभारत टाइम्स के साथ
Follow Us
Install
Follow Us
Follow Us
6.6M+
Likes
1.1M+
Followers
3.9M+
Subscribers
Hindi NewsSportsCricketAsia CupBhanuka Rajapaksa Thrilling Batting On Naseem Shah In Last Over Sl Vs Pak Asia Cup Final