मैया के जगराता में सांसद रवि किशन और भजन सम्राट प्रमोद त्रिपाठी के गीतों पर झूमें श्रोता

in #socal2 years ago (edited)

IMG-20221004-WA0042.jpg

IMG-20221004-WA0044.jpg

संतकबीर नगर : खलीलाबाद के एचआर इंटर कॉलेज में जय मां जगदंबे ग्रुप के तत्वाधान में विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें भजन सम्राट प्रमोद त्रिपाठी ने अपनी सुरीली आवाज से जमकर जलवा बिखेरा। इनके भजनों पर पूरी रात श्रोता झूमते रहे। आपको बता दें कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन, सांसद प्रवीण निषाद व सदर विधायक अंकुर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां पर कार्यक्रम के आयोजक मोनू वर्मा और देवीलाल गुप्ता ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान जगराता में सांसद रविकिशन के माइक पकड़ते ही उनके आवाज पर बच्चे, बूढ़े व जवान सभी जमकर थिरकते नजर आएं, इस दौरान सभी के उम्र की सीमाएं टूट गई। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से हमें सीख लेने की आवश्यकता है, मां के सभी स्वरूपों को समझे और सत्य के मार्ग पर चलें, विजय अवश्य हासिल होगी। उन्होने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यों के लिए आपका यह बेटा हमेशा सेवा के लिए तैयार है। सांसद एवं अभिनेता रवि किशन और भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी ने भजनों का ऐसा माहौल जमाया कि श्रद्धालु उनके भजनों से ताल एवं सुर मिलाने लगे। उन्होने अपने मधुर भजनों से 'शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए, तूं आजा माई दौड़ के तेरा ही इंतजार है, शेर की सवारी मां तुम्हारी बेमिशाल है भजन सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। भक्ति गीतों पर रात भर लोग झूमने के साथ ही अनेक लोग थिरकने को मजबूर हो गए। शिव विवाह के प्रसंग से जुड़े गीतों पर लोग हंसने को मजबूर हो गए। पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भजन गायक वीरसेन और डॉ रंजना अग्रहरी ने हनुमान जी को नमन करते हुए ‘हे दु:खभंजन, मारुतिनंदन, सुन लो मेरी पुकार, पवन सुत विनती बारंबार...’ भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने हनुमान के लंका में पहुंचने और मां सीता के साथ संवाद का रोचक वर्णन करते हुए भजन ‘मत करना मां कोई शंका, जल गई है रावण की लंका, रघुवरजी आने वाले है.. प्रस्तुत किया तो पंडाल में उपस्थित लोग झूम उठे। इसके बाद भजन गायक भजन गायिका साधना चतुर्वेदी ने माइक संभाली और भजनों का सिलसिला ‘चलो बुलावा आया है मइया ने बुलाया है’ से शुरू किया। इस दौरान चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा, भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी, भाजपा नेत्री सुनीता अग्रहरी, भाजपा के युवा नेता सुधांशु सिंह, सहजनवा के ब्लाक प्रमुख विकास सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता उर्फ सिपाही, भाजपा नेता विवेकानंद वर्मा, रूद्र प्रताप सिंह, गगनदीप सिंह उर्फ़ शैंकी, दुष्यंत अग्रहरि, श्रवण कुमार अग्रहरी, अमित जैन, अजय वर्मा, प्रिंस वर्मा, आदर्श जायसवाल, अमरकांत वर्मा, डिशू वर्मा, शेरू कसौधन, स्वतंत्र जायसवाल अनूप वर्मा, गोलू वर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Sort:  

सर मेने आपकी खबरे लाइक कर दी जी

सर मेरे द्वारा आप की खबरें लाइक कर दी गई है जी