जल्द ही पर्यटन के नक्शे में आयेगा सीता रपटन-संजय कुशराम

in #sitarapatan2 years ago

005.jpg

  • सीतारपटन वासियों में जागी विकास की आस, क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास

मंडला. जिले में स्थित धार्मिक स्थल सीता रपटन जल्द ही पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सीता रपटन पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है। बता दे कि विगत दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम जगनाथर पंचायत के धार्मिक स्थल सीता रपटन में स्वागत समारोह में शामिल हुए। जहां जगनाथर सरपंच मनमोहन तेकाम, उपसरपंच गणेश झारिया एवं सदस्यगण रोजगार सहायक कमलेश पटेल, दिवारा पंचायत सरपंच श्रीमती अनीता सरवटे, उपसरपंच मंगल सिंह, मरकाम सचिव रोजगार सहायक सौरभ दुबे एवं बोकर पंचायत के सरपंच संजय व अन्य सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया।

इसी दौरान सभी ने एक सुर में सीता रपटन के सर्वांगीण विकास की बात की जिसमें प्रमुख रुप से पेयजल समस्या आवागमन की समस्या, सामुदायिक मंगल भवन की आवश्यकता शौचालय की आवश्यकता, सुरपन नदी में स्टॉप डेम बनाकर वोटिंग की सुविधा, अंजनिया क्षेत्र के अनेक एकदिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए मंगल भवन, सह कमरा की मांग की गई। सभी पर्यटक स्थलों पर सीतारपटन की लघु फिल्म बनाकर एवं फोल्डर बनाकर प्रचारित करने की भी बात की गई।

006.jpg

इस दौरान जनप्रतिनिधियो ने कहां कि यहां इंजीनियर की टीम द्वारा क्षेत्र का सर्वे कर भविष्य के हिसाब से विकास का मॉडल बनाया जाए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने धार्मिक स्थल सीता रपटन का सर्वांगीण विकास की बात की और सुबह, शाम यहां एक बस इस ओर से नारा देवारा होकर अंजनिया मार्ग में चलाने की बात कहीं। उन्होने कहां कि यहां पानी की टंकी शीघ्र बनवाई जायेगी। कार्यक्रम में तारेंद्र तिवारी, महेश नंदा, भरत दुबे, कृष्ण कुमार पांडेय, मनोज दुबे, देवेश नंदा, प्रमोद पटेल, अमित पांडे, संजू जोशी, मधु साहू, गंगा दीन भांवरें, निरोत्तम सिगौतिया, सुमित नंदा, रानू दुबे, महज लाल मरावी, जीतू पटेल समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

  • इनका कहना है
    2023 में सीता रपटन जिले के पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होकर सामने आए ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।
    संजय कुशराम, अध्यक्ष जिला पंचायत मंडला