आवारा पशुओं सहित अब बन्दर भी फसल को कर रहे बर्बाद,किसान परेशान

in #sitapur2 years ago

आवारा पशुओं सहित अब बन्दर भी फसल को कर रहे बर्बाद,किसान परेशान
monkey_1567511822.jpeg
जनपद सीतापुर के महमूदाबाद ग्रामीण क्षेत्र में किसान आवारा पशुओं से तो काफी दिनों से परेशान होकर खेतो की रखवाली कर कर के परेशान हो रहे थे। वहीं अब किसान क्षेत्र में बंदरों की आई बाढ़ से खेत में लगी फसल गन्ना, गेंहू, सरसों आदि को बचाते बचाते परेशान हो रहे है। इस दौरान गन्ना के खेत मौजूद किसान संदीप चौरसिया निवासी सिरौली ने बताया की हमारे खेत में गन्ने की फसल लगी है। जिसे आवारा पशुओं व बंदरों ने खा कर बर्बाद कर दिया है। और कहा कि रात दिन खेतों की रखवाली कर कर के परेशान हो रहे है। और सरकार द्वारा यदि मेरे क्षेत्र में कहीं पर गौशाला का निर्माण करा दे । तो शायद इन आवारा पशुओं से थोड़ी निजात मिल जाती । तथा चौरसिया ने यह भी बताया कि एक तो खाद की बड़ी किल्लत है। जिससे फसल अच्छी उपज करने में किसानों को मजबूरन प्राइवेट दुकानों से खाद खरीद कर डालना पड़ता है। तो वहीं दूसरी तरफ आवारा पशुओं सहित अब बंदर भी फसलों को बर्बाद कर रहे । जिससे किसान अत्यधिक परेशान नजर आ रहे है।