नशा मुक्त अभियान में शिक्षक प्रेरको की महत्वपूर्ण भूमिका- कौशल किशोर

in #sitapur2 years ago

सीतापुर सिधौली:कोई-सुणलो-नी-समाज-वाला-लोग-नशा-मुक्ति-पर-भजन-min.jpgनशा मुक्त अभियान में शिक्षक प्रेरको की महत्वपूर्ण भूमिका- कौशल किशोर

सिधौली डाक बंगला पर तहसील के सभी ब्लाकों के शिक्षक प्रेरक पदाधिकारियों ने प्रेरक संघ अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में बैठक की. बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने संबोधित किया कहा शिक्षक प्रेरक समाज की महत्वपूर्ण कड़ी है शिक्षक प्रेरको ने नशा मुक्त अभियान को चलाकर गांव गांव तक लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया है 30 व 31 दिसंबर को रैली जन जागरण कार्यक्रम करके नववर्ष नशा मुक्त करने के लिए सभी लोग अभियान चलाएं..
दुर्गेश सिंह ने कहा प्रेरक ने निरक्षरो को साक्षर करने जैसा कठिन कार्य किया है हम सबको समाज हित में नशे के विरुद्ध आंदोलन चलाकर लोगों को प्रेरित करना है
सभी प्रेरक बिल्कुल निराश ना हो इसी दिसम्बर में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से मुलाकात करके शिक्षक प्रेरकों के समस्याओ के निदान की बात की जायेगी.. समस्याओं का समाधान भी होगा पूरा विश्वास है
ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य ने सभी प्रेरको से आह्वान किया 30 दिसंबर को सिधौली में रैली निकालकर नशे से होने वाली समस्याओं को बताकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. सभी लोग सहयोग करें.
मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे गुरुजी ने उपस्थित सभी शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण अभियान से जुड़ने पर शुभकामनाएं दी और सभी को नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का के अन्तर्गत संकल्प दिलाया.
उक्त अवसर पर बजरंग मौर्य गुफरान अकील अहमद आदित्य भानु सुधीर अशोक विवेक हरीश कुमार पप्पी रूबी जनक लली मंजुला लक्ष्मी विभा शिल्पी विनीता यादव अन्य प्रेरक उपस्थित रहे..