रेजीडेंसी मालिक से 85 लाख की रंगदारी मांगी

in #sikar2 years ago

सीकर शहर में एक रेजीडेंसी मालिक से 85 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। 5 गाड़ियों में सवार होकर पिस्टल लेकर आए 30 दर्जन बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर रेजीडेंसी मालिक के ऑफिस में तोड़फोड़ की और 2 लाख रुपए लूटकर ले गए। अब रेजीडेंसी मालिक ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

कृष्णा गोपाल मित्तल ने बताया कि 24 अगस्त सुबह 10 बजे महेंद्र सिंह नाम का युवक कृष्ण गोपाल मित्तल के घर पर आया। उसने कहा कि आपकी कृष्णा रेजीडेंसी का करीब - करीब माल बीक चुका है। जिसमें तुमने अच्छे रुपए कमाए हैं। अब तुम्हे मुझे और विक्रमसिंह को पैसे देने होंगे। जल्दी 85 लाख रुपए दे दो। ऐसे में कृष्णा गोपाल मित्तल ने पैसे देने से मना कर दिया तो महेंद्र सिंह ने कहा कि विक्रम सिंह बहुत खूंखार है। तुम अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इसके बाद दोपहर 2 बजे कृष्णा गोपाल के पास महेंद्र सिंह का फोन आया। जिसने कहा कि सेठजी कहा हो तो कृष्णा गोपाल ने कहा कि वह बाहर है

दोपहर करीब 3 बजे कृष्णा गोपाल रेजीडेंसी में अपने ऑफिस में बैठा हुआ था। उस दौरान विक्रम सिंह, महेंद्र सिंह, बीजू पलथाना, दिलीप कल्याणी,अंकित काजला, हरेंद्र खीचड़, मनीष सिंह सिंहासन, विक्की गुर्जर और जीतू रुकनसर के साथ करीब 25-30 लड़के पांच गाड़ियों में रेजीडेंसी पर आए। जहां विक्रम सिंह ने चौकीदार से कृष्णा गोपाल मित्तल के बारे में पूछा। तो चौकीदार ने कहा कि वह ऑफिस में बैठे हुए हैं

इसके बाद सभी बदमाश कृष्णा गोपाल के ऑफिस में घुस गए। विक्रम सिंह ने कृष्णा गोपाल को कहा कि 85 लाख रुपए देने होंगे। ऐसे में कृष्णा गोपाल ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद सभी बदमाशों ने उसको किडनैप करने की कोशिश की। शोर सुनकर रेजीडेंसी में रहने वाले लोग भी वहां आ गए। जिन्होंने बीच-बचाव कर छुड़ाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की। साथ ही ऑफिस का सामान तोड़ दिया। बदमाश बीजू पलथाना ने ऑफिस की टेबल खोलकर उसमें रखे 2 लाख रुपए निकाल लिए। कृष्णा गोपाल मित्तल ने बताया कि बदमाशों के पास दो तीन पिस्टल भी थी। जाते समय बदमाश धमकी देकर गए कि आज तो बच गए हो। रुपए भिजवा देना वरना जान से मार देंगेScreenshot_20220827-102716_Chrome.jpg