इस हफ्ते Reliance के शेयर में कमाई का मौका, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

in #share2 years ago

Wortheum news::भारतीय शेयर बाजार में न‍िवेशकों के अच्‍छे द‍िन फ‍िर से लौट आए हैं. बाजार में तेजी का माहौल बरकरार है. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को सेंसेक्‍स चढ़कर र‍िकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. न‍िफ्टी भी 18500 के पार बंद हुआ. शेयर बाजार के जानकार इस हफ्ते भी बाजार में तेजी बने रहने की उम्‍मीद जता रहे हैं. एक्‍सपर्ट के अनुसार इस हफ्ते र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज ल‍िम‍िटेड के शेयर में अच्‍छी तेजी देखने को म‍िल सकती है.

2700 रुपये का टारगेट प्राइस
1448290-share-market8.jpgन‍ित‍िन मुरारका ने अनुमान जताया क‍ि द‍िसंबर में र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर 2700 रुपये के पार जा सकता है. उन्‍होंने कहा क‍ि र‍िलायंस के शेयर पर 2575 रुपये का स्‍टॉप लॉस रखा जा सकता है. शेयर का टारगेट प्राइस 2700 रुपये है. शुक्रवार को भी र‍िलायंस का शेयर 34.50 रुपये (1.34 प्रत‍िशत) की तेजी के साथ 2617 रुपये पर पहुंच गया.

52 हफ्ते में बनाया 2,855 रुपये का हाई
शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर ने 2624 रुपये का हाई भी टच क‍िया था. प‍िछले 52 हफ्ते में र‍िलायंस के शेयर का हाई 2,855 रुपये और लो लेवल 2,181 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप प‍िछले हफ्ते में बढ़कर 17,70,532.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मार्केट कैप के लिहाज से मुकेश अंबानी की कंपनी आरआईएल देश की सबसे बड़ी कंपनी है

न‍िवेशकों के ल‍िए अच्‍छा रहा प‍िछला हफ्ता
प‍िछले हफ्ता शेयर बाजार और न‍िवेशकों को दोनों के ल‍िए अच्‍छा रहा. स्‍टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही. 30 अंक वाले सेंसेक्स ने पांच कारोबारी सत्र के दौरान 1,087.91 अंक (1.78 प्रत‍िशत) की तेजी दर्ज की और यह 62,293.64 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पांच कारोबारी सत्र में 338.30 अंक (1.86 प्रत‍िशत) की तेजी दर्ज की और यह 18512 अंक पर बंद हुआ। आने वाले समय में यह 18700 प्‍वाइंट के स्‍तर को छू सकता है