कमिश्नर एवं एडीजीपी काष्ठ शिल्प से निर्मित प्रदर्शनियों का किया निरीक्षण

in #shahdol2 years ago

शहडोल - कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री दिनेश चंद्र सागर ने आज अनूपपुर जिले के ग्राम बीजापुरी नंबर-1 में मां नर्मदा काष्ठ शिल्पकार समिति के द्वारा काष्ठ शिल्प से निर्मित प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने काष्ठ सामग्रियों के संबंध में चर्चा की।
IMG-20220930-WA0021.jpgकमिश्नर को बताया गया कि लकडी से उपलब्ध प्राचीनतम कच्चा माल है। सभ्य मानव समाज के प्रादुर्भाव से पूर्व हमारे पूर्वज पत्थर और लकड़ी के सहारे ही अपना जीवनयापन करते थे। यहां के लकड़ी के खिलौने देशभर में प्रसिद्ध है। लकडी से बनाई जाने वाली अन्य उपयोगी सामग्रियों की सूची भी बहुत लम्बी है। इनमें से पाइला विभिन्न वाद्य यंत्र, मुखौटे, बैठने के कलात्मक पल, फूलदान, सजावट के लिए विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तुओं की मूर्तियाँ, रसोईघर के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण एवं कंघी आदि प्रमुख हैं। जिसकी कमिश्नर एवं एडीजीपी ने सराहना की। इस दौरान ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।