गाजियाबाद:सालों पुरानी जल समस्या खत्म होने जा रही है।यहां नलकूप की बोरिंग का काम पूरा हो चुका है।

in #service2 years ago

गाजियाबाद संजय नगर:सालों पुरानी पेयजल समस्या अब खत्म होने जा रही है। रविवार को यहां नलकूप की बोरिंग का काम पूरा हो चुका है।।
पाइप लाइन बिछाने और नल लगाने का काम बाकी है बस।

संजय नगर सेक्टर-23 के दो हजार घरों में पीने के पानी की समस्या 2 महीने में दूर हो जाएगी। पत्रकार कालोनी में 30 हार्स पावर का नलकूप लगाकर बोरिंग हो चुकी है। लाइन बिछाने और बाकि सभी काम नवंबर के लास्ट तक पूरे हो जाएंगे।
50 लाख रुपये से यह काम हो रहा है। नलकूप चालू होने से पत्रकार कालोनी संग संजयनगर के एल व एम ब्लाक के लोगों को भरपूर पानी मिलने लगेगा। वार्ड 53 के पार्षद मनोज कुमार ने बताया कि एल व एम ब्लाक में दो व तीन मंजिला मकान हैं। यहां दो हजार से अधिक परिवार रहते हैं। अभी इनको जी ब्लाक की टंकी से पानी मिल रहा था। ये इलाका निचले स्थान में है।

सालों पुरानी लोगों की यह समस्या अब खत्म होने जा रही है। IMG_20220828_080405.jpg

Sort:  

Sunita जी आपकी 7 दिनों की पोस्ट like

Dkumar ji apki sari post like ki hui hai or jab ap group me link share krte ho tabhi like kr deti hu mai sahyog ke liye dhanyawad 🙏