विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग हुआ संपन्न

in #seoni2 years ago

22-1.jpg

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तारीय ग्रामीण जनप्रतिनिधि वर्ग जिले की केवलारी, सिवनी एवं बरघाट विधानसभा में संपन्न हुये । भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के मार्गदर्शन में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रशिक्षिण वर्ग संपन्न कराये गये आगामी 23 नवंबर को
लखनादौन विधानसभा का जनप्रतिनिधि प्रशिक्षिण वर्ग संपन्न कराया जायेगा । ग्राम निकाय जनप्रतिनिधि वर्ग आयोजित कराने के लिये भाजपा ने जिला प्रशिक्षण संयोजक भाजपा के उपाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर को एवं सहसंयोजक वरिष्ण नेता श्रीनिवास मूर्ति को बनाया गया । इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर अयोजित प्रशिक्षण वर्गो की व्यवस्था के लिये केवलारी विधानसभा में जनपद अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर को संयोजक एवं सचेन्द्र वर्मा को बनाया
गया प्रशिक्षण वर्ग पलारी तिगड्डा में के एक मैरिज लाँन में संपन्न हुआ बरघाट विधानसभा में श्रीमती गोमती ठाकुर को संयोजक एवं जनपद अध्यक्ष कुरई लोचन मर्सकोले को सहसंयोजक बनाया गया था गंगेरूआ में प्रशिक्षण वर्ग
संपन्न हुआ । सिवनी विधानसभा का प्रशिक्षण वर्ग जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुआ प्रशिक्षण के जिलये परसराम सनोडिया को संयोजक एवं राकेश बैस
को सह संयोजक बनाया गया था ।
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम निकायों के भाजपा जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण हर विधानसभा में प्रदेश भाजपा के निर्देश अनुसार आयोजित किये जा रहे है तीन
विधानसभा के प्रशिक्षण संपन्न हो चुके है । आगामी 23 नबंवर को लखनादौन विधानसभा का प्रशिक्षण संपन्न होगा जिसके लिये अनिल गोल्हानी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष को संयोजक बनाया गया हेै । इन प्रशिक्षण वर्गो में भाजपा के
कार्यकत्र्ता जो ग्राम निकायों में जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं सरपंच निर्वाचित हुये वे आपेक्षित है और प्रशिक्षण वर्गो में शामिल हो रहे है ।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्गमें भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे द्वारा प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित जनप्रनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा कार्यकत्र्ताओं को
निरंतर प्रशिक्षण के माध्यम से कार्य करने के लिये दक्ष बनाने का काम करती है निर्वाचित जनप्रतिनिध भाजपा की महत्वपूर्ण इकाई है और भाजपा
जनसेवा और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के माध्यम से भारत को विश्वगुरू बनाने के संकल्प के साथ कार्य करने वाला राजनैतिक दल है । भारत की आत्मा
गांव में बसती है ग्रामों के सर्वांगीण विकास और सुसंस्कारित करने की जिम्मेदारी हमारे ग्राम निकाय के प्रतिनिधियों की है और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिये आप निर्वाचित हुये है । हमारी केन्द्र और राज्य की सरकारे विकास के लिये हर संभव मदद कर रही है सरकारी धन से विकास के कार्य
करने के साथ ग्रामों के व्यक्तियों को हर योजनाओं का लाभ दिलाना और
जनजागरूकता के माध्यम से ग्रामों की व्यवस्थाओं और आर्थिक संपन्नता
प्रदान के लिये ठोस प्रयास करने में आप सब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं इससे
आपकी लोकप्रियता के साथ भाजपा को भी मजबूती मिलेगी ।
ग्राम निकाय के आयोजित प्रशिक्षण वर्गो में चार सत्र आयोजित किये जिसमें
हर सत्र में विषयों से संबंधित संबोधन वक्ताओं द्वारा दिये गये और हर
सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने अध्यक्षता की । आयोजित चार सत्र मे
ग्राम स्वराज में जनभागीदारी का महत्व, हमारी जनकल्याणकारी योजनाएँ, हम
भाजपा में क्यों और भाजपा का इतिहास और विकास एवं सोशल मीडिया का महत्व
विषय पर प्रशिक्षण वर्ग के चार सत्र विषय केन्द्रित विषय के जानकारों
द्वारा लिये गये । विधानसभा स्तर पर संपन्न इन प्रशिक्षण सत्रों में
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व विधायक रमेश दुबे, डाँ. विनोद मिश्रा
जबलपुर, भाजपा जिला महामंत्री गजनंद पंचेश्वर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
संतोष जैन,आई टीं जिला संयोजक मनोज मर्दन त्रिवेदी, सोशल मीडिया जिला
संयोजक आशीष सोनी ने विषय से संबंधित जानकारियों उपस्थित ग्रामीण
जनप्रतिनिधियों को प्रदान की । ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग
में संबंधित विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जनपद
सदस्य एवं ग्राम पंचायतो के सरपंच उपस्थित रहे ।