एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस को कैडेट्स ने बनाया यादगार

in #seoni2 years ago

IMG-20221128-WA0028-768x576.jpg
(पवन डेहरिया)
लखनादौन। NCC के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय पी जी कॉलेज सिवनी मध्यप्रदेश के सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स ने 75 फिट की एनसीसी के प्रतीक चिन्ह की रंगोली बनाकर एकता व अनुसाशन का संदेश दिया।

अंडर ऑफिसर खुशी सेंगर व अतुल चौहान के नेतृत्व में कैडेट्स ने इस कार्य को पूर्ण किया।। पी जी कॉलेज सिवनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पवन कुमार वासनिक ने बताया कि प्रतिवर्ष नवम्बर माह के अंतिम रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष एनसीसी कैडेट्स ने 75 वें स्थापना दिवस को यादगार कैसे बनाया जाय इस पर कार्य करते हुए योजना बनाई गई कि 75 फिट की रंगोली बनाई जाय। जिसमे एनसीसी का लोगो बनाना तय किया। महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड पर 7-8 घंटे के अथक परिश्रम से कैडेटस ने इस आकर्षक रंगोली को तैयार किया। जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव ने सभी को एनसीसी दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित की।। कैडेट्स के इस शानदार कार्य की सराहना करते हुए प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी इकाई लगातार नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रही है। ऐसे ही सकारात्मक दिशा में कार्य करते रहे।
IMG-20221128-WA0031-1-768x576.jpg