बकरे भी देते हैं दूध यह बात सुनने में भले ही अजीब लगती हो लेकिन सच है

in #seoni2 years ago

Screenshot_2022-12-04-14-33-50-93_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
(पवन डेहरिया)
लखनादौन। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में अजब – गजब मामला सामने आया है। दरअसल बुरहानपुर में ऐसे बकरे चर्चा का विषय बने हुए है, जो दूध देते है। जी हां आपने सही सुना। ये सुनकर आपको अजीब जरूर लगेगा किन्तु यह सही है।

बुरहानपुर जिले में एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल बुरहानपुर में बकरे भी दूध देते हैं। यह बात सुनने में भले ही अजीब लगती हो लेकिन सच है। बुरहानपुर में गोट फार्मिंग करने वाले डॉ तुषार नेमाड़े के फार्महाउस में एक, दो, तीन नहीं बल्कि चार ऐसे बकरे हैं, जो कि दूध देते हैं। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इन बकरों का दूध 300 लीटर तक बेचा जा रहा है। वर्तमान समय में यह आश्चर्य का विषय भी है। इस गॉट फार्मींग की विशेषता यह है कि, यहां पर कुल 400 बकरे-बकरिया है, जिनमें देशी-विदेशी की 14 नस्ल के बकरे-बकरिया है। जिनकी कीमत 45 हजार रुपए से लेकर 2 लाख तक की है। बकरे-बकरियो की प्रजातिया बीटल, हंसा, हैदराबादी, पतिरा, हाईपेड, अफ्रीकन, बोर ,सोजत, तोतापरी, कोटा।