जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया आंगनवाड़ी का औचक निरीक्षण

in #seoni2 years ago

उपार्जन केन्द्र  निरीक्षण  (6).jpg

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन और गतिविधियों के निरीक्षण हेतु अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत भ्रमण किया जा रहा है, शुक्रवार 2 दिसंबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी द्वारा परियोजना सिवनी ग्रामीण 01 के आंगनवाड़ी केंद्र नगझर,भोंगाखेड़ा क्रमांक 01 और 02 का निरीक्षण कर व्यवस्थायों का जायजा लिया गया। उन्होंने गर्भवती माता से भेंट कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर गर्भावस्था संबंधी सावधानियां, खानपान, अनीमिया, नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने के साथ ही नियमित रूप से आयरन और कैल्शियम की टेबलेट खाने का परामर्श दिया। उन्होंने अति गंभीर कुपोषित(सेम) 2 बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्र में समक्ष में वजन और ऊंचाई लेकर उनके नियमित फॉलोअप के साथ ही निरंतर उनकी स्वास्थ्य निगरानी कर आवश्यक होने पर पोषण पुनर्वास केंद्र (एन आर सी) में भर्ती हेतु निर्देशित किया गया!निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक मधु बघेल उपस्थित रही।

Sort:  

बेहतरीन न्यूज़

प्रशासन द्वारा समय समय पर निरीक्षण करने से कर्मचारियों को जिम्मदारी का अहसास होता रहता है।