उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर कलेक्टर डॉ फटिंग ने व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

in #seoni2 years ago

उपार्जन केन्द्र  निरीक्षण  (3).jpg

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने शुक्रवार 2 दिसम्बर को बरघाट विकासखण्ड के उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने बोरदई, आमागढ़, गंगेरूआ, दोंदीवाड़ा, आष्टा, कल्याणपुर, धारनाकलॉ तथा बरघाट उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर केन्द्रों में पंखा-छन्ना, तौलकांटा, बारदाने, त्रिपाल सहित अन्य बुनियादी संसाधनों की उपलब्धता का सत्यापन कर केन्द्रवार पंजीकृत किसानों तथा विगत वर्षों में की गई खरीदी के संबंध में जानकारी लेकर केन्द्रों की भण्डारण क्षमता तथा परिवहन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्थित रूप से उपार्जन कार्यवाही पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश उपार्जन प्रभारी तथा निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक नान एवं उपायुक्त सहकारिता को दिए।

Sort:  

Good news

जिलाधिकारी बेहतर कार्य कर रहे है। लगातार क्षेत्र के भ्रमण से नागरिकों में अच्छा संदेश जाएगा

Please like my post