जेल सिवनी में किया गया विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

in #seoni2 years ago

IMG-20221201-WA0015.jpg

निर्देशानुसार एवं श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के आदेशानुसार तथा श्री विकास शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के मार्गदर्शन व श्रीमती दीपिका तारन जिला विधिक सहायता अधिकारी सिवनी की उपस्थिति में दिनांक दिसंबर 2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर जिला जेल सिवनी में प्रातः 10:30 बजे विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुये श्रीमती दीपिका तारन, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिवनी द्वारा उपस्थित बंदीगणों को संबोधित किया गया व कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य बताते हुये जानकारी प्रदान की गई। जेल में उपस्थित चिकित्सक श्री प्रियेश रोकड़े द्वारा बंदियों को एड्स के संक्रमण से बचाव करने के उपायों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। जिला जेल में आयोजित विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला जेल सिवनी से 265 पुरूष तथा 08 महिला इस प्रकार कुल 273 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षा किया गया तथा शिविर में कोई भी बंदी एचआईवी से पीड़ित नहीं पाये गये। शिविर में मुख्य रूप से श्री अजय वर्मा, उपजेल अधीक्षक जिला जेल सिवनी श्री संदीप उईके मेल नर्स, स्वाती बिसेन, स्नेहा सनोडिया, गायत्री रजक, निकिता राहंगडाले सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी से सहायक ग्रेड-तीन श्री पवन हरदे सहित सुनील मेहरा उपस्थित हुये।

इसी क्रम में सब जेल लखनादौन में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सिविल अस्पताल लखनादौन के एचआईवी काउंसलर श्री संजय मार्को एवं श्री राजेन्द्र पटेल लैब टेक्निशियन द्वारा जेल पर उपस्थित होकर 92 पुरूषों का स्वास्थ्य परीक्षा किया गया तथा कोई भी बंदी एचआईवी से पीड़ित नहीं पाये गये।