प्राचार्यों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं गैर आवासीय मासिक शिक्षण प्रशिक्षण

1669621233229.jpg

प्रभारी अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में निदानात्मक कक्षाओं का संचालन किया जाना है। निदानात्मक शिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों की पाठ्यक्रम संबंधित कठिनाईयों का निदान करना तथा उनकी समस्याओं को दूर करने में सहायता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन तैयार करना है। निदानात्मक शिक्षण को चार चरण- सिखाना, रिव्यु, कमजोरी जानने के लिए टेस्ट एवं टेस्ट से पता चली कमजोरी हेतु पुनः उपचारात्मक अभ्यास कराना शामिल है। इसके लिए जिला मुख्यालय में प्राचार्यों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं गणित, विज्ञान, सा.विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी विषयों के हाईस्कूल स्तरीय शिक्षकों को एक दिवसीय गैर आवासीय मासिक शिक्षण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें शिक्षकों को तिमाही परीक्षा के आधार पर ग्रीडिंग कर रिमेडियल टीचिंग माड्यूल के माध्यम से अध्यापन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इन छात्रों के लिए माह में दो बार टेस्ट लेकर कठिन अंशों का सरलीकरण करते हुए उपचारात्मक अध्ययन प्रदान करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण स्थल पर जिला स्तर से विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध विषयवार कक्षा 9वीं एवं 10वीं के माड्यूल के 2-2 सेट शिक्षकों एवं प्राचार्यों को प्रदान किया गया।
1669621222569.jpg
तिमाही परीक्षा परिणाम पर की गई चर्चा

प्रशिक्षण में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी, अकादमिक सत्र 2022-23 में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की विमर्श पोर्टल पर एन्ट्री, निदानात्मक कक्षा संचालन के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण जिले के चयनित विषय विशेषग्यों द्वारा प्रदान किया गया !
1669621227119.jpg