यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए संतकबीरनगर में बने 98 केंद्र।

Screenshot_2022-11-08-01-03-52-50_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgWortheum news santkabirnagar:-जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 58,183 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे जिसके लिए जिले में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रविवार की सुबह इन परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। इन परीक्षा केंद्रों पर अगर किसी को आपत्ति है तो वह सात दिन में डीआईओएस को आपत्ति दे सकता है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में फरवरी माह में संभावित है। ऐसे में परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन आवेदन मांगा था। जिसमें जिले से 280 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर आवेदन किया था। इसके बाद डीएम की तरफ से नामित तीनों तहसीलों के एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया था।
विद्यालयों का सत्यापन सूची आने के बाद उसे माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था। रविवार की सुबह माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। जिसमें कुल 98 परीक्षा केंद्र जिले में बनाए गए हैं।
इसमें आठ राजकीय विद्यालय, एक राजकीय आश्रम पद्घति विद्यालय, 28 सहायता प्राप्त विद्यालय और 61 वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सात दिन में आपत्ति मांगी गई है। आपत्ति आने के बाद उसका निस्तारण किया जाएगा और परीक्षा केद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
इस बार की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 30,951 और इंटरमीडिएट में 37,232 परीक्षार्थी नामांकित हैं। इनमें हाईस्कूल में 46 प्राइवेट परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 1,945 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल हैं।