संतकबीरनगर में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन का अधिग्रहण जल्द

Screenshot_2022-11-08-01-03-52-50_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgWortheum news santkabirnagar:-संतकबीरनगर जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्राचार्य मेडिकल कालेज बस्ती की टीम ने प्रशासन के सहयोग से मदारडीह-बनकटिया में चिह्नित की गई जमीन की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे डीएम संतकबीरनगर ने शासन को भेज दिया है।
अब जमीन के अधिग्रहण के संबंध में बजट, गाटा संख्या, रकबा व अन्य सूचनाओं का संकलन किया जा रहा है। इस आशय की सूचना प्राचार्य बस्ती मेडिकल कॉलेज ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को भेज दिया है।

संतकबीरनगर में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। यह मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल से जुड़ेगा। इसलिए मानक के अनुसार 18 एकड़ की जमीन जिला अस्पताल के आसपास पांच किमी दूरी के अंदर अथवा 30 मिनट के सफर के अनुसार होना चाहिए। जिला अस्पताल के पास लगभग 7.75 एकड़ जमीन है। ऐसे में 11 से 12 एकड़ की जमीन चाहिए। शर्त है कि इस जमीन पर कोई धार्मिक स्थल न हो और मामला अदालत में न चल रहा हो। जमीन को देखने के लिए डीएम संतकबीरनगर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम में महर्षि वशिष्ठ राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार व उप प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार यादव शामिल हैं।

टीम ने संतकबीरनगर जिला अस्पताल से डेढ़ किमी दूरी पर एक जमीन को देखा। जमीन का सर्किल रेट काफी अधिक था। इसके बाद मेंहदावल रोड पर करीब 3 किमी दूर जमीन को देखा गया है। यह जमीन सटे हुए दो गांव मदारडीह व बनकटिया में है, जो खलीलाबाद-मेंहदावल रोड से करीब 200 मीटर हटकर है। इसका रकबा करीब 12 एकड़ जमीन के संबंध में सूचना शासन को भेजा गया है। शासन व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट पर आगे की सूचना मांगी गई है। इस सिलसिले में 19 दिसंबर को संतकबीरनगर डीएम की अध्यक्षता में टीम ने पुन: रिपोर्ट तैयार किया है, जिसमें नजरी नक्शा, रकबा आदि की सूचना शासन को भेजी जा रही है।

पीपीपी मॉडल पर बनने वाले संतकबीरनगर के मेडिकल कॉलेज के बारे में प्रस्तावित जमीन को चिह्नित कर सूचना शासन को भेजी गई है। रिपोर्ट में कुछ वांछित सूचना मांगी गई थी, जिसके सिलसिले में संतकबीरनगर जिला प्रशासन के साथ बैठक कर पुन: मांगी गई सूचना भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण के संबंध में प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।