वसूली अभियान में ₹ 23 लाख की वसूली,चार बकाएदारों की सम्पत्ति कुर्क

उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के निर्देश पर चल रहा है वसूली अभियान

संत कबीर नगर । जिले के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में बकाए धनराशि की वसूली के लिए अभियान तेजी से चल रहा है । यह वसूली अभियान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर जारी है । विभिन्न देयों के मद में अभी तक ₹ 23 लाख की वसूली की जा चुकी है । जबकि बिजली के दो और बैंक ऋण के दो कुल चार बकाएदारों की सम्पत्ति कुर्क किया गया ।

उपजिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने विगत दिनों विभिन्न मद के बड़े बकाएदारों की गहन समीक्षा किया था । इन बकाएदारों से धनराशि की वसूली के लिए तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलमगीर , नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता तथा नायब तहसीलदार सेमरियावां हरे राम यादव को संयुक्त टीम बनाकर वृहद अभियान चलाकर वसूली करने का निर्देश दिया था । जिसके अनुक्रम में प्रतिदिन तहसीलदार , नायब तहसीलदार खलीलाबाद तथा नायब तहसीलदार सेमरियावां द्वारा 3 टीम बनाकर वसूली की जा रही है । इसी क्रम में रविवार दिनांक 8 जनवरी को तहसीलदार खलीलाबाद शेख आलमगीर संग्रह अमीन सुग्रीम चौधरी , जंग बहादुर एवं अमर के साथ वसूली अभियान चलाया । जबकि नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता ने संग्रह अमीन कौशल शुक्ला , मोहन मुरारी श्रीवास्तव , राज नारायण तथा रामअचल के साथ और नायब तहसीलदार सेमरियावां हरे राम यादव ने संग्रह अमीन दिलीप सिंह , भीमसेन सिंह तथा अनिल सिंह के साथ तहसील खलीलाबाद के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर अभियान चलाकर वसूली किया । अभियान के अंतर्गत विद्युत देय के बाकीदार राम सिंह यादव पुत्र सूर्य नारायण ग्राम उमिला, गिरजा शंकर राय पुत्र जनार्दन राय साकिन स्टेशन रोड तथा बैंक देय के बाकीदार मकरध्वज पुत्र रामनरेश ग्राम मीरगंज फूल देवपुत्र राजबली ग्राम अशरफाबाद की अचल संपत्ति कुर्क किया । उपजिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत अभी तक 23 लाख की वसूली हो चुकी है । उन्होंने बाकीदारों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र से शीघ्र अभियान अंतर्गत अपना बकाया धनराशि जमा कर दें , वरना उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी । उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के कड़े तेवर के दृष्टिगत बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है ।

Screenshot_2023-01-09-07-20-56-673-edit_com.facebook.katana.jpg