समारोह आयोजित कर सेवा निवृत्त जिला जज को दी गई भावभीनी विदाई

संत कबीर नगर । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश हरीश त्रिपाठी ने कहा कि महान सूफी संत कबीर की धरती से सेवानिवृत्त होना मेरे लिए गौरव की बात है । सेवाकाल के बाद व्यक्ति जिस स्थान से सेवा निवृत्त होता है उसे कभी नहीं भूल पाता है । अंतिम कार्यकाल स्थल सदैव अविस्मरणीय बना रहता है । जिला जज श्री त्रिपाठी अधिवक्ताओं द्वारा दीवानी न्यायालय सभागार में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि अधिवक्ता चैम्बर निर्माण के लिए प्रयास करके पत्रावली वित्त विभाग तक पंहुचा दी गई है । जिससे अधिवक्ता चैम्बर के निर्माण का रास्ता काफी आसान हो गया है ।

जिले के अधिवक्ताओं द्वारा गुरुवार को जिला जज हरीश त्रिपाठी के सेवा निवृत्ति के दृष्टिगत विदाई समारोह आयोजित किया गया । जिला जज ने कहा कि सेवाकाल की एक निश्चित अवधि होती है । उसके पश्चात व्यक्ति को सेवा निवृत्त होना ही होता है । विदाई समारोह से अभिभूत जिला जज ने कहा कि इस जनपद में मेरा बहुत ही अल्पकाल की सेवा रही है । यहां के अधिवक्ताओं ने जो सहयोग और सम्मान दिया है । उसे शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता । विदाई समारोह में जनपद बार एवं सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला जज का माल्यार्पण करके स्वागत किया । अंग वस्त्र एवं रामायण की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया । जिला जज श्री त्रिपाठी ने बीते दो नम्बर को जिला जज के रुप कार्यभार ग्रहण किया था । जिला जज दिनांक 31 दिसम्बर को सेवा निवृत्त होंगे । दिनांक 23 दिसम्बर को अंतिम कार्य दिवस होने के कारण अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार रहेगा और दिनांक 24 नवम्बर से दीवानी न्यायालय में शीतावकाश होने के चलते अधिवक्ताओं ने गुरूवार को विदाई समारोह आयोजित किया । विदाई समारोह में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिंह , सिविल जज सीनियर डिवीजन हरिकेश कुमार , किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट श्वेता श्रीवास्तव , सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रभात दूबे , सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल , जनपद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय , महामंत्री राकेश जी मिश्र ,महामंत्री दुर्गेश नरायन मिश्र , दिनेश चन्द्र राय , केसी पांडेय , घनश्याम तिवारी , सुधीर श्रीवास्तव , मोहम्मद मोकर्रम खां , विशाल श्रीवास्तव , प्रभाकर मिश्र , राजेश मिश्र , विरेन्द्र सिंह , मनोज पांडेय , विश्वम्भर दयाल , राणा रविन्द्र सिंह , रवीश श्रीवास्तव , राम अवतार यादव , शत्रुघ्न यादव , रणजीत कुमार चौधरी , सुनील कुमार पांडेय , काजी मुनीर , बिस्मिल्लाह खां , अफरोज अहमद , राकेश पाठक , रवि तिवारी , परशुराम यादव , सिद्धार्थ पांडेय , विरेन्द्र मिश्र , सत्येन्द्र नाथ पांडेय, सत्य नरायन द्विवेदी समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

Screenshot_2022-12-23-07-05-52-206-edit_com.facebook.katana.jpg