आठ माह से फरार शिवशक्ति राइस मिल की मालकिन रूबी सिंह को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

संत कबीर नगर
सरकारी धान के खरीद के एक करोड़ 6 लाख 86 हजार रुपए के गबन का है आरोप
11 नवम्बर को एसडीएम खलीलाबाद ने राइस मिल को नीलाम करने का दिया था आदेश
सरकारी धान खरीद के एक करोड़ 6 लाख 86 हजार रुपए को हड़पने की आरोपिता को कोतवाली खलीलाबाद की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपिता रूबी सिंह शिवशक्ति राइस मिल की मालकिन है । गिरफ्तार आरोपिता को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपिता को जेल भेज दिया ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया कि प्रकरण शिव शक्ति राइस मिल कोल्हुआ लकड़ा थाना कोतवाली खलीलाबाद का है । मामले में जिला प्रबंधक यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड श्रीमती अंजना नायक ने दिनांक 23 अप्रैल 2022 को अभियोग पंजीकृत कराया है । उनका आरोप है कि शिव शक्ति राइस मिल की प्रोपराइटर रूबी सिंह पत्नी कृष्ण कुमार सिंह ग्राम भानपुर थाना सोनहा जिला बस्ती वर्तमान पता निकट अशोका अस्पताल पटखौली थाना कोतवाली खलीलाबाद को पीसीएफ द्वारा धान कुटाई का अनुबंध दिया गया था । पीसीएफ द्वारा संचालित चार क्रय केन्द्रों से 11 हजार 614 कुन्तल धान कुटाई के लिए केन्द्र प्रभारियों के माध्यम से प्रेषित किया गया । इस धान के सापेक्ष 67 प्रतिशत के दर से देय सीएमआर 7781.74 कुन्तल चावल के सापेक्ष 4056.20 सीएमआर चावल जमा किया गया । अवशेष चावल जिसकी कीमत एक करोड़ 6 लाख 86 हजार 547 रुपए के लिए पीसीएफ संस्था ने अनेक बार अवगत कराया । परन्तु शिव शक्ति राइस मिल की प्रोपराइटर ने शासन के निर्देश का अनुपालन नहीं किया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपिता के विरुद्ध मुअसं 240 / 2022 धारा 409 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया । आरोपिता रूबी सिंह 8 माह से फरार चल रही थी । पुलिस चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट राकेश कुमार ने दिनांक 14 दिसम्बर को आरोपिता को गिरफ्तार किया । आपको बता दें कि शिव शक्ति राइस मिल कोल्हुआ लकड़ा की सम्पत्ति को इसी धनराशि के बकाया के लिए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने दिनांक 15 नवम्बर को नीलाम करने के लिए 11 नवम्बर को आदेश दिया था ।

IMG_20221215_064646.jpg