तहसील क्षेत्र के 187 ग्राम पंचायतों में लगेगी पानी की टंकी - एसडीएम खलीलाबाद

संत कबीर नगर । जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत तहसील क्षेत्र खलीलाबाद के सभी 187 ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी लगेगी । इस आशय की जानकारी उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में दिया । यह समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित हुई ।

उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जल जीवन योजना मिशन अंतर्गत तहसील क्षेत्र के ब्लॉक खलीलाबाद , बघौली एवं सेमरियावां में शासन की अति महत्वकांक्षी योजना के अनुरूप पानी की टंकी बनाए जाने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहसील खलीलाबाद अंतर्गत कुल 187 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण किया जाना है । इसके अंतर्गत खलीलाबाद ब्लाक में 46 , बघौली ब्लॉक में 54 तथा सेमरियावां ब्लाक में 87 कुल 187 ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है । उप जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रधान मंत्री ने देश के सभी गांवों में हर घर तक साफ और सुरक्षित पानी पहुंचाने की संकल्पना के साथ 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत किया था । इस योजना का उद्देश्य भारत के ग्रामीण इलाकों में नल के जरिये स्वच्छ जल पहुंचाना है । जल जीवन मिशन के तहत चलाए गए इस कार्यक्रम को हर घर जल का नाम दिया गया है । इसके तहत प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाना है । इस योजना में 3.6 लाख करोड़ रुपये व्यय होना है , और इस योजना को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । समीक्षा बैठक में अभियंता जल निगम , रिटायर्ड एडीएम ओ पी तिवारी , तहसीलदार शेख आलमगीर , नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता , नायब तहसीलदार सेमरियावां हरिराम यादव , लेखपाल राजेश चौधरी , यदुनाथ त्रिपाठी , राम प्रताप यादव के अतिरिक्त कार्रवाई संस्था के समस्त इंजीनियर आदि उपस्थित रहे ।
Screenshot_2022-12-21-06-58-41-132-edit_com.facebook.katana.jpg