समाजवादी पार्टी की नीतियों का आज भी कोई विकल्प नहीं है हर कोई जुड़ रहा हैं अध्यक्ष बलिराम यादव

संतकबीर नगर में सपाइयों ने की बैठक : पूर्व MLC व जिले के प्रभारी संतोष यादव उर्फ़ सन्नी ने कहा- शिक्षक स्नातक एमएलसी में सपा लहराएगी अपना परचम, कार्यकर्ताओं को किया एकजुट
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0c2iaY6tFzBxfTn1xxv1nk8MacGh2ZsrgfMiMtB5XeLWogCbuR5PUVNMeehNBg96Xl&id=100009516075230&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

संतकबीरनगर में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्नातक निर्वाचन प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पुरानी सब्जी मंडी खलीलाबाद में जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें सपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे चुनाव प्रभारी पूर्व एमएलसी संतोष यादव उर्फ सन्नी भैया व विधायक त्रिभुवन दत्त एवं सपा के घोषित प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया है। इस मौके पर तमाम पदाधिकारियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया है। बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी सन्नी यादव ने कहा शिक्षक स्नातक एमएलसी का यह चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, पूरे प्रदेश में फैली अराजकता व जंगलराज के चलते लोग मौजूदा योगी सरकार के खिलाफ एकजुट हो चुके हैं, ऐसे में इस बार सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी अपना परचम लहराने जा रही है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों के लिए जितना कार्य किया है उतना किसी भी सरकार ने आज तक नहीं किया है, इसलिए शिक्षक भी समाजवादी पार्टी के साथ हैं और भाजपा की इसमें किसी प्रकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, क्योंकि यह बुद्धिजीवियों का चुनाव है। वहीं पर चुनाव प्रभारी त्रिभुवन दत्त ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीब, किसान, व्यापारी एवं शिक्षक सभी के हित में योजनाएं संचालित होती थी, लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, तबसे यूपी में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों व रीतियों का आज भी कोई विकल्प नहीं है, यही कारण है कि बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी में जुड़ रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय, आलोक यादव सोनू, राम दरस यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, राजमन यादव, जिला उपाध्यक्ष केडी यादव, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव, लाल बहादुर यादव, मोहम्मद अहमद, श्याम विश्वकर्मा, विजय जयसवाल, फारुख खान, शैलेंद्र यादव, नित्यानंद यादव, अखलाक अहमद, सिराज अहमद, इमामुद्दीन अंसारी, रामनिवास यादव, मिठाई लाल यादव, केके सिंह, प्रमोद पूर्वांचल, राहुल यादव बादल, अनिल यादव, शमीम अख्तर, बाल गोविंद चौधरी, मनीषा पासवान, प्रिया पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Screenshot_2023-01-11-19-47-36-389-edit_com.android.chrome.jpg