अक्टूबर से शुरू होगी 5G सेवाएं, जानिए क्या आपका शहर भी है लिस्ट में शामिल

in #santkabirnagar2 years ago

सरकार के मुताबिक 10 अगस्त तक मंजूरी से जुड़ी सभी औपचारिकताओं और स्पेक्ट्रम का आवंटन पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जियो ने एक बयान में कहा कि वो कम से कम समय में सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है.
5जी यानि टेलीकॉम सेवाओं की पांचवी पीढी का फायदा देश के नागरिकों को इसी साल अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा. सोमवार को ही स्पेक्ट्रम नीलामी खत्म हुई है जिसके बाद सरकार को उम्मीद है कि आगे की प्रक्रिया तेजी से पूरी होने के साथ इस साल अक्टूबर के सुपरफास्ट 5जी सेवाएं देश के नागरिकों को उपलब्ध होने लगेगी. एक अगस्त को खत्म हुई दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं हैं. इसमें रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा बिड लगाई है. जियो ने साफ कहा कि वो जल्द से जल्द 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है.
livetvtv9 logo news
हिन्दी
TOP 9
लेटेस्टCWG 2022शेयर मार्केटक्रिकेटमनोरंजनकरियरवेब स्टोरीबिजनेसदेशराज्यनॉलेजदुनियाटेकफोटोधर्मकृषिलाइफस्‍टाइलऑटोट्रेंडिंग
#मारा गया जवाहिरी#Monkeypox#Data Story#अर्पिता का मायाजाल#आफत की बारिश#सरकारी नौकरी#हेल्थ#काम की बात#सावन#राशिफल#आजादी का अमृत महोत्सव#Money9
हिन्दी न्यूज़ » बिज़नेस/ व्यापार समाचार » अक्टूबर से शुरू होगी 5G सेवाएं, जानिए क्या आपका शहर भी है लिस्ट में शामिल
अक्टूबर से शुरू होगी 5G सेवाएं, जानिए क्या आपका शहर भी है लिस्ट में शामिल
सरकार के मुताबिक 10 अगस्त तक मंजूरी से जुड़ी सभी औपचारिकताओं और स्पेक्ट्रम का आवंटन पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जियो ने एक बयान में कहा कि वो कम से कम समय में सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है.

अक्टूबर से शुरू होगी 5G सेवाएं, जानिए क्या आपका शहर भी है लिस्ट में शामिल
अक्टूबर से शुरू होगी 5G सेवाएं
author
TV9 Bharatvarsh | Edited By: अमित कुमार

Aug 02, 2022 | 12:11 PM

5जी यानि टेलीकॉम सेवाओं की पांचवी पीढी का फायदा देश के नागरिकों को इसी साल अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा. सोमवार को ही स्पेक्ट्रम नीलामी खत्म हुई है जिसके बाद सरकार को उम्मीद है कि आगे की प्रक्रिया तेजी से पूरी होने के साथ इस साल अक्टूबर के सुपरफास्ट 5जी सेवाएं देश के नागरिकों को उपलब्ध होने लगेगी. एक अगस्त को खत्म हुई दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं हैं. इसमें रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा बिड लगाई है. जियो ने साफ कहा कि वो जल्द से जल्द 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है.

कब तक शुरू होगा 5 जी सेवाएं
बिड प्रक्रिया खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑक्शन प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में पूरी कर ली जाएगी. 10 अगस्त तक मंजूरी से जुड़ी सभी औपचारिकताओं और स्पेक्ट्रम का आवंटन पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में संभव है कि देश में अक्टूबर तक 5 जी सेवाएं लॉन्च हो जाएं. इसके साथ ही उन्होने कहा कि भारत में सस्ती सेवाओं का रुझान आगे भी जारी रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कहा कि भारत के दूरसंचार उद्योग में अगले दो वर्षों में दो-तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की संभावना है और सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों ने सेक्टर की अनिश्चितता और जोखिम को दूर किया है. देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत के लिए 5जी स्पेक्ट्रम के लिए लगाई गई रिकॉर्ड बोलियों से उत्साहित वैष्णव ने कहा कि यह संभावित निवेश चौथी एवं पांचवीं पीढ़ी की दूरसंचार सेवाओं में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे आवाज की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ उच्च गति वाला इंटरनेट डेटा भी मुहैया कराया जा सकेगा.5g-in-india.jpg