मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग लगाया गांव में कैंप

in #sambhal2 years ago

लोकेशन संभल
रिपोर्ट राम व्रेश यादव
IMG-20221110-WA0184.jpg
डेगूं के प्रकोप व बुखार से गांव में हाल बेहाल ।

थाना धनारी क्षेत्र के गांव खलीलपुर में बुखार के चलते दो युवकों की मौत हो गई । जिसके चलते गांव में बुखार के चलते हाहाकार मचा हुआ है । समाचार पत्रों में खबर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग कुभंकरण की नींद से जागा और खलीलपुर गांव के आगंनबाड़ी केन्द्र पर कैंप लगाकर लोगों का उपचार किया । जहां पर बुखार से पीडित ग्रामीणों की भींड जमा हो गई ।

थाना धनारी क्षेत्र के गांव खलीलपुर में दो युवको की उपचार के दौरान मौत हो गई । बताया जा रहा है कि डेगूं के चलते युवकों की मौत हुई परन्तु कोई अधिकारिक पुष्टि ना होने की बजह से मौतों की पुष्टि नहीं हुई । परन्तु समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग कुभंकरण की नींद से जागा और मौके पर आगनंबाडी केन्द्र पर जाकर कैंप लगाकर 300 के आसपास मरीजों का चैकअप किया । जिसमें कोई भी डेगूं का मरीज नहीं मिला । मौके पर पहुंचें डा0 एच रहमान चिकित्सा अधिकारी, गुन्नौर ,डा0 मनदीप चिकित्सा अधिकारी,हेमपाल सिंह फार्मासिस्ट,राजेश कुमार,फियुजरिफस,राजकुमार यादव एलटी,संगीता पाल ए ने एम,सुधा ए ने एम आदि ने पहुंचकर मरीजों का उपचार किया । जिसमें सभी मरीजों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें बुखार से पीडित लोगों को तत्काल बचाब व उपचार के दिशा निर्देश दिये गये । इस मौके पर गांव के योगेश, कुमार ,श्री कोतपाल सिंह,डा0 लियाकत हुसैन, सुमतवीर ,ओमपाल सिंह, रामौतार शर्मा, अजयपाल सिंह वेदपाल सिंह ,मनोज राघव,पान सिंह, देवेन्द्र शर्मा,,मोनु गुप्ता प्रदीप गुप्ता, देवपाल रमेश, आदि मौजूद रहे ।