स्लग:- अब संभल में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री ईलाज

in #sambhal2 years ago

लोकेशन संभल
रिपोर्ट राम व्रेश यादव

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने फीता काट किया योजना का शुभारंभ

एंकर:- संभल ज़िला होने के बावजूद भी यहां के अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत इलाज नही दे पा रहे थे। किंतु अब संभल शहर में भी गरीबो को फ्री स्वास्थ्य सेवा का लाभ भरपूर तरीके से मिलेगा। तमाम तरह व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं।
बुद्धवार को नगर के संभल चंदौसी मार्ग स्थित हसीना बेगम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना का जिला अधिकारी मनीष बंसल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बताते दें कि अब हसीना बेगम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब मरीजों का फ्री में इलाज किया जाएगा। पहले मरीजों को फ्री इलाज के लिये दिल्ली और मुरादाबाद जैसे शहरों की ओर जाना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि अपने ही शहर में तमाम सुविधाओं के साथ फ्री उपचार मिलेगा। भारत सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ गरीब मरीजों को बड़ी ही आसानी के साथ मिलेगा हसीना बेगम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन सेठ कासिम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां डॉक्टर्स का भरपूर इंतजामबेड का भरपूर इंतजाम और तमाम तरह की मशीनें अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बड़े स्तर पर यह पहला हॉस्पिटल होगा जो सभी सुविधाओं के साथ जनता के लिए समर्पित है। इस मौके पर डॉ शीबा मसूद, डॉ फैसल सोलंकी, डॉ तौसीफ अहमद खां, डॉ नासिर हुसैन, डॉ भारत वाष्णय, डॉ मनोज चौधरी, ईओ रामपाल सिंह, डॉ नीरज शर्मा, मेंबर अनवर, डॉ ऋतु सक्सेना, केसर नवाज़, आदि शामिल रहे।

बाईट
सेठ कासिम
चेयरमेन हसीना बेगम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल संभल।

बाईट
मनीष बंसल जिलाधिकारी संभल।

ज़ुहैब कासिम व्यवस्थापक

Sort:  

सर मेने आपकी खबरे लाइक कर दी जी