Raja Yoga in December: दिसंबर माह में बनेगा राजयोग, इन राशियों को शुभ रहेगा ये महीना

in #s2 years ago

। हिंदू ज्योतिष में मान्यता है कि जो दो ग्रह अलग-अलग राशि में संचरण करते हैं तो उस समय विशेष परिस्थिति निर्मित होने पर राजयोग बनता है। राजयोग का अलग-अलग राशि पर असर भी अलग-अलग होता है। हिंदू ज्योतिष पंचांग के मुताबिक मंगल ग्रह ने 13 नवंबर को वृषभ राशि में प्रवेश कर राजयोग बनाया था और यह राजयोग 5 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। साथ ही शुक्र ग्रह भी धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। ज्योतिष के मुताबिक फिलहाल मंगल शुक्र की राशि में और शुक्र मंगल की राशि में विराजमान हैं और दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने है। ऐसे में शुक्र व मंगल ग्रह के कारण बनने वाला राजयोग तीन राशि की जातकों के लिए काफी शुभ रहने वाला है -