अमर शहीदों के नाम ये कांवड़

in #rr2 years ago

सावन में कांवड़ और कांवड़ियों के अनोखे रंग दिख रहे हैं। कोई नौकरी के लिए कांवड़ उठाए है तो किसी के मन में एक आशियाने की चाहत है। यात्रा में देशभक्ति भी नजर आ रही है। मेरठ के मलियाना की 100 फीट लंबी 4 रथों पर सजी कांवड़ भारत माता की आकृति से सजाई गई है। भारत माता की 100 फीट लंबी कांवड़ के आगे शिवभक्त पैदल चल रहे हैं। कुछ कांवड़िए इन रथों को खींच रहे हैं। सबसे आगे रथ में शिवलिंग रखा हुआ है। इसके पीछे चल रहे रथ में विमान दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत की तस्वीर लगी हुई है। भारत मां की तस्वीर के साथ ये रथ सजाए गए हैं।

40 शिवभक्तों का ये जत्था मेरठ के मलियाना से चलकर हरिद्वार पहुंचे थे। इस कांवड़ में भारत माता की जय, शहीदों को नमन, भोलेनाथ देश की रक्षा करें जैसे जयकारे लग रहे थे। जत्थे में आगे चल रहे नीटू ने बताया, "ये कावड़ देश की रक्षा में शहीद होने वालों के नाम है। कल जब जलाभिषेक होगा तो देश कारगिल दिवस मना रहा होगा। ये शिव भक्तों के लिए सौभाग्य है कि इस बार शिवरात्रि कारगिल दिवस के दिन है। ऐसे में ये कांवड़ अमर शहीदों के नाम है। शिवभक्त सुमित ने बताया,"इस कांवड़ को तैयार कराने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लगा है।" जत्थे में देवेंद्र, सुमित अरुण नवीन, रोमी, यश, प्रमोद, नीटू, राजू और अन्य हैं।new-project-2022-07-25t110555006_1658727366.webp