फुटपाथ पर पिता ने टोपियां बेचकर अपनी लाडली को पढ़ाया, गरीबी को हराकर 12वीं में 96% ले आई बेटी

in #ranchi2 years ago

रांची: सिमरन नौरीन उन चंद लोगों में से एक है जो गरीबी को हराकर जीतने में भरोसा करते हैं। सिमरन अपनी सफलता के लिए गरीबी से भिड़ गई, और परिवार का नाम रौशन किया। सिमरन के पिता जशीम अख्तर हाट बाजार में फुटपाथ पर टोपी बेचते हैं। टोपी बेचकर पिता ने बेटी को पढ़ाया और बेटी ने भी पूरी शिद्दत से पढ़ाई की और 12वीं में 96.6 फीसदी अंक लाकर सफलता हासिल की।सिमरन कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल, रांची में 12वीं साइंस की स्टूडेंट हैं। उन्होंने 500 में से 478 अंक लाकर रांची जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं पूरे राज्य में सिमरन ने पांचवा स्थान हासिल किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद सिमरन अपनी मां के साथ स्कूल पहुंची और रिजल्ट देखने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खास बात तो ये है कि सिमरन ने 10वीं की परीक्षा में भी टॉप किया था।Screenshot_2022-06-25-08-01-24-69_aa97974b1f9fafe11147b2ad25f17868.jpg