महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र वी एल ई ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

in #rajgarh2 years ago

*राजू मालवीय//राजगढ़Screenshot_2022-11-27-11-30-00-02_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg:-प्रदेशभर के समस्त महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र योजना में कार्यरत 5000 वी एल ई कार्यरत है महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्रवी एल ई राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय संविधान के 73वे व 74 वे संशोधन की अनुसूची 10 के परिपालन से त्रिस्तरीय पंचायतों के माध्यम से आम जनता को सेवाएं उपलब्ध कराना है जिसमें पारदर्शिता , सक्षमता, विश्वसनीय होगी। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय संदर्भित पत्र दिनांक 3 दिसंबर 2019 के अनुसार भारत सरकार पंचायती राज विभाग मंत्रालय द्वारा 2500 से ऊपर वाले ग्राम पंचायतों में पूरे प्रदेश में 5000 महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र वी एल ई स्थापित किए गए थे महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र वी एल ई द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं पंचायत दर्पण तथा ई ग्राम सॉफ्ट वह पंचायत के 11 तरह के प्रमाणपत्र ऑनलाइन जारी करवाना तथा आयुष्मान कार्ड ,प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि केवाईसी योजना तथा बैंकिंग आदि कई तरह की सुविधाएं ग्राम वासियों को उपलब्ध कराना है भारत सरकार पंचायत ग्राम मंत्रालय विभाग द्वारा इन्हें परिश्रमिक निश्चित मानदेय देने की बात कही गई थी लेकिन आज दिनांक तक इन्हें पैसा नहीं दिया गया , बल्कि इनसे जन कल्याणकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को निशुल्क में प्रदान कराया गया । राजगढ़ जिले के समस्त महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र वी एल ई ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर आंदोलन के माध्यम से राजगढ़ कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर दिया ज्ञापन ।।