भारतीय के 51 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय खेलो मे चयन

in #rajasthan2 years ago

IMG-20221126-WA0001.jpg

राजस्थान -सीकर ...स्थानीय भारतीय शिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ के 51 छात्र-छात्राओं का हाल ही में आयोजित 66वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चयन हुआ है।
संस्था निदेशक रामस्वरूप महला ने बताया कि हाल ही में शिक्षा निदेशालय (बीकानेर) राजस्थान द्वाराआयोजित 66वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय के 482 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में से (19वर्षीय छात्र) शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में भारतीय स्कूल, लक्ष्मणगढ़ की टीम प्रगति सी.सै.स्कूल पाटन को फाइनल मे हरा कर विजेता, सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में (14वर्ष-छात्र) भारतीय लक्ष्मणगढ ने राउमावि लालासी को फाइनल मे हराकर विजेता बनी।
छात्रा 17-19 आयु वर्ग में क्रिकेट, रगबी फुटबाल और सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिताओं में भारतीय की टीम उपविजेता रही। साथ ही सॉफ्टबॉल (17 वर्ष छात्र वर्ग), क्रिकेट (17 वर्ष छात्र-छात्रा) में सॉफ्ट बॉल में तृतीय रथान पर रही।
शेखावाटी परिक्षेत्र में सर्वोच्च परीक्षा परिणाम देने वाली इस संस्था के छात्र-छात्राओं ने अल्प समय में तैयारी कर अपनी बहुप्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए 66वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर 51 छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना चयन करवाकर संस्था एवं अभिभावकों को गौरवान्वित किया है।
संस्था निदेशक ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए प्रगति पथ की ऊंचाईयों को छूने कामना की, साथ ही उपविजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भविष्य में बेहतर प्रयास के लिए प्रेरित किया।