राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, प्रक्रिया शुरू, 31 मई तक नामांकन, 10 जून को मतदान

in #raipur2 years ago

be48-0fba61cdf5f6.webp

रायपुर / राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया से 10 जून तक छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए दो सांसदों का चुनाव किया जाना है. चुनावी अधिसूचना के मुताबिक 31 मई तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं.

इसको सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे के बीच विधानसभा स्थित पीठासीन अधिकारी के कार्यालय में जमा करना है. पीठासीन अधिकारी की गैरमौजूदगी में यह नामांकन पत्र सहायक पीठासीन अधिकारी स्वीकार करेंगे. नामांकन पत्रों को जमा करने की तिथि बीत जाने के बाद यानी एक जून को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी. तीन जून के दोपहर बाद तीन बजे तक कोई अभ्यर्थी चुनाव से अपना नामांकन वापस ले सकता है. वह समय बीत जाने के बाद सभी वैध उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी.

अगर दो से अधिक उम्मीदवार हुए तो 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद वहीं पर मतपत्रों की गिनती भी कर ली जाएगी. नामांकन के पहले दिन किसी ने भी कोई नामांकन पत्र नहीं लिया.