Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का 5 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें शहरों के नाम

in #rainnews2 years ago

dcvdv_cb.jpegखुशखबर। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिन बाद मानसून की रेखा एक बार फिर उत्‍तर भारत का रुख करेगी। 27 जुलाई से यूपी के अलग-अलग शहरों में जमकर बारिश होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक मानसून जनता को मनभर कर भिगो देगी। जिन जिलों में झमाझम बारिश के आसार है, उनमें गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, बरेली, बहराइच, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, संतकबीरनगर, गोरखपुर और बलिया शामिल हैं। राजधानी लखनऊ में सोमवार 25 जुलाई को झमाझम बारिश हुई। काले बादल अभी भी मंडरा रहे हैं। और मौसम विभाग का अलर्ट 26 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक लखनऊ सहित आस—पास के जिलों में भारी होगी। तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिराने के पक्के आसार हैं।