महिलाओं को दी जाने वाली आयरन की गोलियां नहर में पड़ी मिलीं, सरकारी अस्पतालों की हैं दवाएं

in #raebareli2 years ago

गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाओं की ढाई हजार से ज्यादा गोलियां बछरावां रजबहा में पड़ी मिलीं। भारी संख्या में नहर में पड़ी दवाओं को देखकर राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक पहुंचने पर उनके हाथ पांव फूल गए। सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों ने दवाओं को कब्जे में ले लिया है।

गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाएं कस्बे के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बछरावां रजबहा में पड़ी देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। नहर में पानी ना होने के कारण दवाएं एक स्थान पर पड़ी थी। यदि नहर में पानी चलता होता तो शायद दवाएं बह कर कहीं और पहुंच जाती। नहर बंद होने से आयरन फोलिक एसिड की करीब ढाई हजार से ज्यादा गोलियां एक ही स्थान पर पड़ी मिलीं। सभी दवाओं के रैपर पर साफ साफ लिखा था। उत्तर प्रदेश गवरमेंट सप्लाई नॉट फ़ॉर सेल।