सात ग्राम पंचायतों के डोंगल निरस्त, 22 लाख भुगतान अटका

in #raebareli2 years ago

शिवगढ़ (रायबरेली)। नगर पंचायत में शामिल हुईं सात ग्राम पंचायतों में भुगतान प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। भुगतान के लिए बने प्रधानों के डोंगल को निरस्त कर दिया गया है। इससे इन ग्राम पंचायतों में 22 लाख रुपये का भुगतान फंस गया है। प्रधानों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर डोंगल एक्टिव कराने की मांग की है।
किस ग्राम पंचायत में कितना भुगतान बाकी
शिवगढ़ प्रधान प्रमिला सिंह ने बताया कि पांच लाख रुपये की मजदूरी व सामग्री का बकाया है। खाते में एक भी पैसा नहीं है। डोंगल भी बंद कर दिया गया। सरायक्षत्रधारी के प्रधान विष्णु गोस्वामी ने बताया कि 20 शोकपिट का 2.34 लाख व तीन लाख मजदूरी व सामग्री का भुगतान बाकी है। पिपरी प्रधान कृष्णा देवी ने बताया कि एक लाख का भुगतान बकाया है। भवानीगढ़ प्रधान जनक कुमारी ने बताया कि पांच लाख का भुगतान बाकी है और खाते में बजट भी नहीं है। कुंहरावां प्रधान रमेश मौर्य ने बताया कि पांच लाख रुपये का भुगतान बकाया है। शिवली प्रधान गुंजन त्रिवेदी ने बताया कि खाते में बजट उपलब्ध है। एक लाख भुगतान करना है, लेकिन डोंगल बंद कर दिया गया है। ढेकवा प्रधान कामिनी सिंह ने बताया 55 हजार रुपये खाते में हैं और ढाई लाख रुपये बकाया