साइंटिस्टों ने बनाया ब्रेन नेटवर्क का मैप, सुलझेंगे ब्रेन के कामकाज

in #punjab2 years ago

हमारा ब्रेन कैसे काम करता है? ये आज भी कई मामलों में साइंटिस्टों के लिए पहेली बना हुआ है. इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए लगातार कोशिश जारी हैं. इसी फेहरिस्त में फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट (Francis Crick Institute) के रिसर्चर्स ने एक ऐसी इमेजिंग टेक्नोलॉजी विकसित की है, जो सब-सेलुलर (उप-कोशिकीय) लेवल पर ब्रेन के टिशूज के आकार और कार्य के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकती है. सब-सेलुलर लेवल का मतलब एक मीटर के एक अरबवां हिस्से (Billionths of a metre) से है. इतना ही नहीं, इससे सेल्स के इर्द-गिर्द के वातावरण की भी जानकारी मिलती है. इस तकनीक के जरिये विभिन्न पैमाने पर टिशूज की इमेजिंग हो सकेगी, जिससे साइंटिस्ट सेल्स के कामकाज और उसके आसपास के एरिया को देख सकेंगे और ब्रेन के न्यूरल नेटवर्क की एक पूरी तस्वीर भी बना सकेंगे.

brain-mapping--16536401203x2.webp