इस देश में पेशाब से बनाई जा रही है बीयर? क्या इसे पीने की करेंगे हिम्मत?

in #punjab2 years ago

सिंगापुर की एक ब्रूवरी में इन दिनों एक अलग टाइप की बीयर मिल रही है. वैसे तो बीयर फलों और जौ के पानी के सड़ाकर एल्कोहल मिलाकर बनाई जाती है, लेकिन सिंगापुर में सीवेज यानी गंदे नाले के पानी और यूरीन बीयर बनाई जा रही है. न्यू्ब्रू नाम के इस बीयर को फिलहाल दुनिया के सबसे इको-फ्रेंडली बीयर के रूप में प्रमोट किया जा रहा है. बता दें कि बीयर बनाने वाली जगह को ब्रूवरी कहते हैं.

ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूब्रू को एक खास तरीके से लिक्विड से बनाया जाता है. इसमें नालों के पानी और अपशिष्ट को रिसाइकल किया जाता है और फिल्टर करके तैयार किया जाता है. इस खास लिक्विड का नाम नीवॉटर है. ये सिंगापुर में 20 साल से मौजूद है. वहां के बीयर में 95 फीसदी नीवॉटर ही मिलाया जाता है.

सिंगापुर की वॉटर अथॉरिटी ने देश की पानी की कमी की समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने और उन समस्याओं के समाधान के तौर पर दुकानों और बार में उपलब्ध पेय पदार्थ लॉन्च किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, NeWater को कई तरह के जांच प्रोसेस से गुजना पड़ता है. इससे ये पानी सुरक्षित हो जाता है.beer-16536421403x2.webp